Hi

Search This Blog

कोष का स्वरूप

आज ग्राम पंचायत में सरकारी ओर गैर सरकारी प्रयासों से लोगों में बचत के महत्व को बताने समूह गठित किए गये परंतु उन्हे उनकी समस्याओं के निराकरण एवम् उधोग नीति का प्रशिक्षण नही मिल पाया . आज भी ग्रामीण क्षेत्र में विकास का स्तर बहुत नीचे ही है . यह कोष ग्रामीणों का अपना बॅंक होगा जिस पर उनका स्वयं अधिकार होगा . जिसमें ग्राम पंचयत के सभी ग्रामीण अपना शियर लगा सकेंगे एवम् उसमें खाता खोलकर पैसा जमा कर पाएँगे . यहाँ से उन्हे तुरंत आर्थिक सहायता सहज रूप से मिल पाएगी . यह कोष पूर्णत: विकेंद्रित होगा ओर इसे गाँव के ही लोग संचालित करेंगे मार्गदर्शन प्रशिक्षण के लिए समय समय पर क्षेत्र में ही व्यवस्था की जाएगी 


कोष महत्वपूर्ण क्यों ? 


  • इसमें फ़िजूल खर्ची पर रोक लगती है .  
  • कर्ज़ के लिए ज़मीन,गहने आदि साहूकार के पास नही रखने पड़ते है .
  • समूह द्वारा सरकारी मदात प्राप्त की जासकती है . 
  • विवाह,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि के लिए धन समय पर उपलब्ध होता है .
  • ज़रूरी कार्यों के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकता है .
  • साहूकार व महाजनो के चंगुल से बचाने के लिए .
  • बचत करने से पैसा सुरक्षित रहता है .