Hi

Search This Blog

समाधान

ग्राम कोष क्या है ?
यहा ग्रामीणों द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत में संचालित एक स्वायत इकाई है जिसके द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण जनता को आर्थिक लेन - देन में सुविधा हो और बॅंक के चक्कर नही काटना पड़े .  


ग्राम कोष आर्थिक लेन - देन में किस प्रकार सुविधा जनक है ? 
गाँव में गरीब जनता बैंक से वित्तीय सहायता लेने में सफल नहीं हो पाती है उनकी स्थिति ग्यारंटी या सेक्युरिटी जमा करने की नहीं होती परन्तु ग्राम कोष से उन्हें सिर्फ पहचान के आधार पर सहायता मिल सकती है कोई ग्यारंटी या सेक्युरिटी की जरुरतनहीं  

ग्राम कोष का सदस्य कौन हो सकता है ?
इसकी सदस्यता गाँव के प्रत्येक नागरिक को मिल सकती है और गाँव में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इसका सदस्य बन सकता है .